Friday, 9 December 2016

पंचक पर न करे ये काम |

भारतीय ज्योतिष के अनुसार पंचक को अशुभ जाता है। इस दौरान कुछ विशेष कार्य करने की मनाही होती है | इस वर्ष 5 दिसंबर, सोमवार की शाम लगभग 07.43 से पंचक शुरू हो चुका है, जो 9 दिसंबर, शुक्रवार की सुबह लगभग 04.31 तक रहेगा।  जानिए पंचक Vashikaran Specialist के प्रकार और जाने इस अवधि में कौनसे कार्य नही किये जाने चाहिए- 

1. रोग पंचक
रविवार को शुरू होने वाला पंचक रोग पंचक कहलाता है। इस पंचक में किसी भी तरह के शुभ काम और मांगलिक कार्यों को करना पंचक अशुभ माना गया है।

2. राज पंचक
सोमवार को शुरू होने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है। ये पंचक शुभ माना जाता है। इसके प्रभाव से इन पांच दिनों में सरकारी कामों में सफलता मिलती है।


3. अग्नि पंचक
मंगलवार को शुरू होने वाला पंचक अग्नि पंचक कहलाता है। इस पंचक में किसी भी तरह का निर्माण कार्य, औजार और मशीनरी कामों की शुरुआत करना अशुभ माना गया है। इनसे नुकसान हो सकता है।

4. मृत्यु पंचक
शनिवार को शुरू होने वाला पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है। नाम से ही पता चलता है कि अशुभ दिन से शुरू होने वाला ये पंचक मृत्यु के बराबर परेशानी देने वाला होता है। इसके प्रभाव से विवाद, चोट, दुर्घटना आदि होने का खतरा रहता है।

5. चोर पंचक
शुक्रवार को शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है। विद्वानों के अनुसार, इस पंचक में यात्रा करने की मनाही है। इस पंचक में लेन-देन, व्यापार और किसी भी तरह के सौदे भी नहीं करने चाहिए। 

   इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को शुरू होने वाले पंचक में ऊपर दी गई बातों का पालन करना जरूरी नहीं माना गया है। इन दो दिनों में शुरू होने वाले दिनों में पंचक के पांच कामों के अलावा किसी भी तरह के शुभ काम किए जा सकते हैं। पंडित जी Best Astrologer द्धारा बताये गए उपायो को करने से आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी | परन्तु पंचक की अवधि के दौरान आप कोई भी शुभ कार्य न करे | 

8 comments:

  1. This had happened a few time ago when I heard about black magic but never believe in it. I loved a girl and never told her that how much I love her. Or maybe she also loves me. Then my friend Yosef told me about some black magic tricks that he learned from his uncle. He told me about his uncle who is a well-known astrologer in India and doing Black Magic for Marriage. he gave me some spells in Islamic language to chant them when I met with my girl. Then I succeeded to fix a date with my girl and then the day has come. she is right ahead of me I ordered a bottle of champagne and I am going to propose her. Then I start humming in a very very low tone the spells of love then it will happen. Now we are happily married.

    ReplyDelete
  2. Really impressive knowledge it is, thanks for share such knowledge. Black Magic Specialist in Kolkata

    ReplyDelete